इंडियन मार्केट में इसकी कीमत 30 हजार रुपये से लेकर 51 हजार रुपये के बीच होगी। बेशक यह इसके वैरियंट पर डिपेंड करेगी।
वाई-फाई पर काम करने वाले 16 जीबी मेमरी के आईपैड की कीमत 30500 होगी, जबकि वाई-फाई और 4जी मोबाइल नेटवर्क दोनों पर चलने वाले वर्जन की कीमत 38900 रुपये होगी। हालांकि यह लेटेस्ट आईपैड इंडिया में मौजूद 4जी एलटीई नेटवर्क पर काम नहीं करेगा, इसलिए कस्टमर्स को 3जी नेटवर्क से ही काम चलाना होगा।
इंडिया में आईपैड के दीवानों के पास इसे 16, 32 और 64 जीबी कपैसिटी और ब्लैक या वाइट कलर मॉडल में चूज करने का ऑप्शन होगा। इसके अलावा, वे वाई-फाई या फिर वाई-फाई और 4जी दोनों पर चलने वाले मॉडल में से सिलेक्ट कर सकते हैं।
हालांकि एपल इंडिया में आईपैड 2 की बिक्री भी जारी रखेगी, लेकिन इसके दाम में कमी आई है। अब इसका 16 जीबी वाला वाई-फाई मॉडल 24500 और 3जी वर्जन 32900 में उपलब्ध होगा।
No comments:
Post a Comment