I am Post graduate in Engineering with MBA in System and Marketing. Presently working in Department of Post (DOP) Katihar Division as a System Administrator cum WCTC Trainer.
अगर
आप मेडिकल स्टोर से दवा खरीद रहे हैं और आपको लगता है कि वह दवा नकली है?
तो अब आप इसको कंफर्म कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस 99010-99010 पर दवाई
पर अंकित कोड नंबर के साथ एक एसएमएस करना होगा और सिर्फ पांच मिनट में ही
पता चल जाएगा कि दवा असली है या नकली।कंपनी, अल्फा न्यूमेरिक बार कोड के
आधार पर दवा के नकली और असली होने की पुष्टि एसएमएस के जरिए करेगी।दवा असली
होने पर उसका बैच नंबर और दवा कंपनी का नाम उपभोक्ता को एसएमएस से मिलेगा।
इसका मिलान उपभोक्ता, दवा कंपनी की स्ट्रिप पर छपे बैच नंबर से कर सकेगा।
यह यूनिक कोड सिंगल यूज होगा, ताकि कोई भी नकली दवा निर्माता कंपनी असली
दवा की स्ट्रिप पर छपे कोड की कॉपी नहीं कर सके।
0 comments:
Post a Comment