Friday 30 December 2011

अगर आप मेडिकल स्टोर से दवा खरीद रहे हैं और आपको लगता है कि वह दवा नकली है? तो अब आप इसको कंफर्म कर सकते हैं।

अगर आप मेडिकल स्टोर से दवा खरीद रहे हैं और आपको लगता है कि वह दवा नकली है? तो अब आप इसको कंफर्म कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस 99010-99010 पर दवाई पर अंकित कोड नंबर के साथ एक एसएमएस करना होगा और सिर्फ पांच मिनट में ही पता चल जाएगा कि दवा असली है या नकली।कंपनी, अल्फा न्यूमेरिक बार कोड के आधार पर दवा के नकली और असली होने की पुष्टि एसएमएस के जरिए करेगी।दवा असली होने पर उसका बैच नंबर और दवा कंपनी का नाम उपभोक्ता को एसएमएस से मिलेगा। इसका मिलान उपभोक्ता, दवा कंपनी की स्ट्रिप पर छपे बैच नंबर से कर सकेगा। यह यूनिक कोड सिंगल यूज होगा, ताकि कोई भी नकली दवा निर्माता कंपनी असली दवा की स्ट्रिप पर छपे कोड की कॉपी नहीं कर सके।

0 comments:

Post a Comment