Sunday, 22 January 2012

राष्ट्रीय ध्वजारोहण के निर्देश -

1- राष्ट्रीय ध्वज कही भी फहराया जाये,उसको सम्मानीय स्थान देना चाहिए|
2-
कटा फटा और अस्त व्यस्त ध्वज को नहीं फहराना चाहिए |
3-
राष्ट्रीय ध्वज को जानबूझकर उल्टा नहीं फहराना चाहिए,न तो धरती और फर्श को छूना चाहिए,और न ही पानी को छूना चाहिए|
4-
किसी भी व्यक्ति के सम्मान में ध्वज को निचे नहीं करना चाहिए|
5-
किसी भी प्रकार के कपड़े में तथा किसी वस्तु को लेन व् देने में राष्ट्रीय ध्वज का प्रयोग नहीं करना चाहिए|
6-
अपने लाभ के उद्देश्य से रास्ट्रीय ध्वज का प्रयोग नहीं करना चाहिए|
7-
खेल और संस्कृतिक आयोजन में प्रयोग में लाये गए कागज के ध्वज को आयोजन के बाद फाड़ना और जमीन पर नहीं फेंकना चाहिए|

"
आप सभी से अनुरोध है कि देश में शान्ति बनाये रखे तथा नियमो का पालन करे|"
""
जय हिंद ""
हमारा धर्म आपकी सुरक्षा |

0 comments:

Post a Comment