Sunday, 29 April 2012

अजीज कुरैशी उत्तराखंड के नए राज्यपाल बने, वांचू गोवा के

नई दिल्ली ।। एसपीजी के पूर्व प्रमुख बी वी वांचू को गोवा का नया राज्यपाल बनाया गया जबकि ईएसएल नरसिम्हन और के शंकरनारायणन को क्रमश: आंध, प्रदेश और महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में नया कार्यकाल प्रदान किया गया।

राष्ट्रपति भवन ने आज रात घोषणा की कि मार्गरेट अल्वा के स्थान पर मध्य प्रदेश के पूर्वमंत्री और पूर्व सांसद अजीज कुरैशी को उत्तराखंड का नया राज्यपाल बनाया गया है। अल्वा अपने कार्यकाल के बाकी समय के लिए राजस्थान के राज्यपाल का कार्यभार संभालेंगी।

वांचू पश्चिम बंगाल कैडर के वर्ष 1976 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने एसपीजी में सात वर्ष से अधिक समय तक कार्य किया और वह 31 अक्तूबर को उसके प्रमुख पद से सेवानिवृत्त हुए। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जब उन्हें वर्ष 2004 में एसपीजी प्रमुख का पद संभालने केलिए चुना तो वह गुप्तचर ब्यूरो के संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत थे। इन नियुक्तियों को गत शुक्रवार को कांग्रेस कोर समूह की बैठक में मंजूरी दी गई जिसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की। बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment